जॉब इंटरव्यू में कैसे प्रश्न पूछे जाते है? ऐसे करें तैयारी

Anil Patil

On 05 September 2024

किसी भी इंटरव्यू में उसे विशेष फील्ड से जुड़े प्रश्न तो पूछे ही जाते हैं परंतु कुछ ऐसे भी प्रश्न होते हैं जो प्रत्येक इंटरव्यू में पूछे जाते हैं चलिए ऐसे कुछ प्रश्नों के बारे में जानते हैं।

Tell me something about you ?

हमें अपने बारे में कुछ बताएं?

यह प्रश्न आपका एक संक्षिप्त परिचय पाने के लिए पूछा जाता है।

Why do you want to work at this company ?

आप हमारी कंपनी में काम क्यों करना चाहते हैं?

इस प्रश्न के जरिए इंटरव्यूअर कंपनी के प्रति आपके नजरिए को जानना चाहते हैं ।

What are your strengths ?

आपकी ताकत क्या है ?

इस प्रश्न का उत्तर आपके कॉन्फिडेंस और आत्मज्ञान को प्रदर्शित करता है।

What are your weaknesses ?

आपकी कमजोरी क्या हैं ?

इस प्रश्न का उत्तर आपकी आत्म जागरूकता और ईमानदारी का परिचय देता है।

Why are you leaving your current job ?

आप अपनी मौजूदा नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं ?

यह प्रश्न, यह जानने के लिए पूछा जाता है कि आप किन परिस्थितियों में नौकरी छोड़ते हैं।

Where do you see yourself in next five years ?

आप अपने आप को अगले 5 सालों में कहां देखते हैं ?

इस प्रश्न के जरिए आपके भविष्य के प्रति नजरिए को समझने की कोशिश की जाती है।

What are your salary expectations ?

आप कितनी सैलरी की उम्मीद रखते हैं ?

इस प्रश्न के जरिए रिक्रूटर यह पता लगाते हैं कि उनके सैलरी बजट के हिसाब से आपकी उम्मीद कहां तक पूरी हो सकती है।

Are you planning on having children ?

क्या आप बच्चे पैदा करने की योजना बना रहे हैं ?

यह प्रश्न अक्सर महिलाओं के इंटरव्यू पूछा जाता है क्योंकि रिक्रूटर से यह देखना चाहते हैं कि फैमिली प्लानिंग के प्रति आपकी सोच कैसी है ।

यह कुछ ऐसे आम प्रश्न है जिनकी अक्सर लोग प्रिपरेशन पर ध्यान नहीं देते परंतु यह बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न होते हैं जिनका सटीक और संतोषजनक उत्तर आपके इंटरव्यूअर को प्रभावित कर सकता है।

White Frame Corner
White Frame Corner

ध्यान रहे किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से पहले उसके बाद निकलने वाले Cross Questions के लिए हमेशा तैयार रहें ताकि रिक्रूटर को यह ना लगे कि आपका जवाब बनावटी है ।

Off-white Section Separator
White Dotted Arrow
Books