BIS Various Group B and C Posts Recruitment 2024 के लिए 30 सितंबर से पहले आवेदन करें

Anil Patil

White Scribbled Underline

Bureau of Indian Standard सेंट्रल गवर्नमेंट लेवल का एक बहुत ही बड़ा डिपार्टमेंट है जिसका काम भारत में अलग-अलग उत्पादों की गुणवत्ता जांच करना है ।

इन Jobs लिए ऑनलाइन फॉर्म 9 सितंबर 2024 को जारी किए जाएंगे तथा आवेदक के अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 होगी।

Form Filling Date

UR/OBC/EWS कैटिगरी के लिए फॉर्म फीस ₹500 रखी गई है और SC/ST/FEMALE /PH कैटिगरी के लिए के लिए फार्म बिल्कुल मुफ्त है।

Form Fees 

Junior & Senior Secretariat Assistant, Stenographer की पोस्ट के लिए उम्र लिमिट 18 से 27 वर्ष रखी गई है तथा Personal Assistant और Assistant Section Officer की पोस्ट के लिए मैक्सिमम 30 वर्ष है।

Age Limit 

Junior secretariat Assistant - 12th pass

SSA, PA and Stenographer -  Graduate

Qualification

इन सभी पोस्ट के लिए परिक्षा पैटर्न लगभग एक जैसा ही है जिसमें टोटल 150 Question 150 मार्क्स के होंगे जिनके लिए 120 मिनट समय का होगा ।

Exam Pattern 

इन एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे इसके बाद आप सेकंड स्टेट के लिए क्वालीफाई कर जाओगे ।

Minimum Qualifying Marks

परीक्षा में क्वालीफाई होने के बाद सेकंड स्टेट में आपका स्किल टेस्ट होगा जिसमें हिंदी इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट तथा और भी जरूरी स्किल टेस्ट होंगे ।

Skill Test 

जूनियर सचिवालय सहायक का वेतन 40,000 रुपये प्रति माह है। वरिष्ठ सचिवालय सहायक और स्टेनोग्राफर का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह है।

Salary

व्यक्तिगत सहायक समूह बी का वेतन 60,000 रुपये प्रति माह है, जबकि सहायक खंड अधिकारी का वेतन 65,000 से 67,000 रुपये प्रति माह है।

इन सभी पोस्ट पर सिलेक्शन होने के बाद आपको ऑफिस के अंदर रहकर कंप्यूटर based काम करना होगा ।

Job Profile 

BIS का हेड ऑफिस नई दिल्ली में है तथा पूरे देश में इसके ऑफिस और उनकी ब्रांच फैली हुई है जो आपके क्षेत्र में भी हो सकती है ।

Job Location