Taxi service in Indore : इंदौर से उज्जैन जाने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ टैक्सी सर्विस September 16, 2024 by Anil Patil

टैक्सी से यात्रा करने पर इंदौर से उज्जैन की दूरी लगभग 55 किलोमीटर की है यह इंदौर से लगभग 1 घंटे की ड्राइव पर स्थित है। अधिकांश लोग इंदौर के विजयनगर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से सीधे उज्जैन जाना पसंद करते हैं। उज्जैन जाने के लिए कई लोग बस या ट्रेन में सफर करते हैं तो कई लोग प्राइवेट टैक्सी बुक करते हैं।

अगर आप उज्जैन या ओंकारेश्वर जैसे पवित्र जगह पर जाने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको इंदौर के बेहतरीन टैक्सी सर्विसेज (Best Taxi Service in indore) के बारे में बताएंगे,

लोग यहां से यात्रा इसलिए करना पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर ट्रांसपोर्टेशन के सभी साधन उपलब्ध है इसलिए इसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है। इसके अलावा, इंदौर को मध्य प्रदेश में सबसे साफ सुथरा शहर भी माना जाता है इसलिए लोग यहां आना पसंद करते हैं। लेकिन घूमने में समस्या यह आती है की लोगो को सही से घूमने के लिए टैक्सी सर्विस (Taxi Service) नहीं मिल पाती हैं, क्यूंकि अधिकतर लोगो को इसके बारे में सही जानकारी नहीं हैं। यदि आप इंदौर में घूमने के लिए जाने वाले हैं या जाना चाहते है तो पहले Taxi service in Indore का यह लेख जरूर पढ़ लें, इस लेख में इंदौर से उज्जैन जाने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ टैक्सी की जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

इंदौर से उज्जैन जाने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ टैक्सी सर्विस – Top 5 Taxi Service in indore

इंदौर में घूमने के लिए तथा इंदौर से उज्जैन जाने के लिए पांच सर्वश्रेष्ठ टैक्सी सर्विस एजेंसी के नाम यहां नीचे लिखें है, इनके बारे में एक एक करके पढ़िए,  यह सभी एजेंसी Affordable Cab Service in indore से उज्जैन तक देती हैं, विस्तार में जानने के लिए आगे पढ़िए।

  1. Divyanshi Tour And Travels 
  2. Khushi Tour And Travels 
  3. Uber Outstation 
  4. Savaari 
  5. MakeMyTrip

1 – Divyanshi Tour And Travels – #1 Popular Taxi Service in indore

divyanshi-tour-and-travels taxi service in indore
Leading Taxi Service Company in indore

Divyanshi Tour And Travels एक Cab बुकिंग एजेंसी है, जो indore की Best Taxi Service देती हैं, Divyanshi Tour And Travels एजेंसी से आप 5 प्रकार की Car को बुक कर सकते हैं, जैसे की Toofan Car, Swift Dzire, Ertiga car, Crysta Car, Innova Car Tavera Car इन सभी Car के सर्विस चार्जिस भी बहुत कम हैं, इन सभी car का किराया एक किलोमीटर का 11 रुपए से लेकर 18 रूपए तक होता हैं। इनकी बुकिंग सर्विस भी बहुत आसान हैं आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन car book कर सकते है तथा वेबसाइट से नंबर लेकर सीधे कॉल पर भी बात करके भी आप बुक कर सकते हैं, यदि आप अभी online Taxi book करना चाहते हैं तो आप इन नंबर पर कॉल करें, 7389349323, 9993195592, Divyanshi Tour And Travels इंदौर के साथ – साथ indore to ujjain Outstation Trip service भी देती हैं।

Email : ranjeetpawar.9323@gmail.com

Phone : 7389349323

Address : 171, Khandwa Rd, Shri Krishna Enclave Colony, Shivdham Colony, Limbodi, Indore, Madhya Pradesh 452001

Services they provides:

  • Local Taxi Service
  • Outstation taxi service in indore
  • Indore to ujjain tour package
  • Indore to Omkareshwar taxi
  • indore to maheshwar taxi service

2 – Khushi Tour And Travels – #2 Affordable Taxi in indore

khushi tour and travels indore taxi service
Affordable Taxi Services in indore

यदि आप इंदौर से उज्जैन तक का सफर बस से करना चाहते हैं तो Khushi Tour And Travels से कांटेक्ट करें, यह एजेंसी अपने कस्टमर को हर प्रकार से मदद करने की कोशिश करती हैं, जैसे की आप घर बैठे Khushi Tour And Travels एजेंसी से अपने लिए इंदौर से उज्जैन तक बस बुक कर सकते हैं तथा बस कितने बजे आपको लेने स्टेशन पर आएगी, यह भी आप इनकी वेबसाइट से track कर सकते हैं। Khushi Tour And Travels, Indore’s Top Affordable Taxi Service के लिए जानी जाती हैं, इनके पास कई प्रकार की टैक्सी उपलब्ध है जिसमें स्विफ्ट डिजायर, आर्टिका, इनोवा आदि Taxi Cars शामिल है यह अपने बेहतरीन टैक्सी सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएं जैसे AC, Sound System, Bag Space आदि मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं। आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट  https://khushitourandtravels.online पर जाकर Taxi Booking कर सकते हैं आप इस नंबर पर +919754601509, कॉल तथा कोई आपको Help चाहिए तो आप इनको ईमेल कर सकते हैं।

Email : jitendarpawar509@gmail.com

Phone : 9754601509

Address : 220,Shree Krishna Avenue Phase 1, Limbodi, indore 452020

Services they provides:

  • Local And Outstation Cab Service
  • Indore to Ujjain, Omkareshwar, Maheshwar Taxi
  • Indore to Mandav (Mandu) Taxi
  • Indore to Local : Popular Temples And Places in indore City tour Cab
  • Indore to Khargone Taxi Service
  • Indore to Khandwa Taxi Service

3 – Uber Outstation – #3 Known Taxi Company

 

Uber काफी पुरानी कैब एजेंसी है और अब एक बड़ी कंपनी बन चुकी है, Uber से आप किसी भी शहर से किसी भी दूसरे शहर में जाने के लिए Cab को बुक कर सकते हैं, Uber का मोबाइल Application तथा वेबसाइट दोनों इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, आप Uber की वेबसाइट या एप्प से आसानी से अपना पता डाल कर Cab को Book कर सकते हैं, Uber की वेबसाइट से आप अनेक प्रकार की Cab Book कर सकते हैं, और बहुत कम किराए में आप Uber की लग्जरी Cab से यात्रा कर सकते हैं, Uber की Cab शहर के अनुसार से किराया चार्ज करती हैं आप अभी Uber से Cab बुक करना चाहते हैं तो आप Uber की वेबसाइट को विजिट करें, https://www.uber.com/. 

लोग इन्हें इसलिए बुक करना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उनके ड्राइवर अधिकांश तौर पर वेटिंग चार्ज जैसे एक्स्ट्रा चार्ज लेते हैं।

4 – Savaari – #4 Online Booking Taxi Service

 

Savaari नाम पढ़कर ही स्पष्ट हो रहा है, यह यात्रा एजेंसी का नाम हैं इस Savaari एजेंसी से आप अपने लिए इंदौर से उज्जैन जाने के लिए घर बैठे Cab Book कर सकते हैं और Bus भी बुक कर सकते हैं, तथा बुक करने के बाद आप अपनी Cab या Bus को ट्रैक कर सकते हैं। Savaari agency की Cab हफ्ते में 7 दिन 24 घंटे उपलब्ध हैं। Savaari की कैब से यात्रा करने में या कैब बुक करने में कोई समस्या आ रही हैं तो आप 09045450000 नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं, कैब बुक करने के लिए पहले आप Savaari की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें https://www.savaari.com/ अकाउंट लॉगिन करें, तथा अपना पता डाल कर अपनी मन पसंद कैब बुक कर दे, इसके बाद जो टाइम और पता आपने बुक करते समय दर्ज क्या था उसी समय पर आपके पते पर कैब पहुंच कर आपको ले लेगी और आपके दूसरे पते परे ड्राप कर देगी, कैब का किराया आप ऑनलाइन तथा  ऑफलाइन दोनों Mode से भुगतान कर सकते हैं।

Indore to Ujjain Taxi Fare From Savaari (One Way)

Type of TaxiCar ModelCapacityOne Way Taxi Fare

AC Sedan

Toyota Etios

4

Starts from ₹1381

AC SUV Large

Ertiga

7

Starts from ₹2310

AC Minivan

Toyota Innova

7

Starts from ₹4074

AC MPV

Crysta

7

Starts from ₹4074

Full Size Van

Tempo Traveller

12

Starts from ₹4,500

इस टेबल में दी गई जानकारी अलग हो सकती है इसलिए टैक्सी बुक करने से पहले ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें।

5 – MakeMyTrip – #5 Business Travellers Taxi Booking

 

यदि आप इंदौर से उज्जैन के लिए एक बिजनेस क्लास टैक्सी में जाना चाहते हैं या आप इंदौर से किसी दूसरे शहर में जाना चाहते हैं तो आप मेकमाईट्रिप की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए Makemytrip Cab Book कर सकते हैं। MakeMyTrip से आप Cab, Bus, Train, Flight, Hotels आदि सभी बुक कर सकते हैं, यदि बुक करने में या कोई अन्य आपको समस्या आती हैं तो आप इनको कांटेक्ट करके मदद भी ले सकते हैं, MakeMyTrip से आप पुरे भारत में कही से भी कही के लिए भी यात्रा करने के लिए Cab बुक कर सकते हैं, MakeMyTrip से कैब बुक करने का तरीका भी बिलकुल आसान हैं आपको सबसे पहले इनकी वेबसाइट पर विजिट करना हैं https://www.makemytrip.com/ इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को लिख कर OTP डालकर MakeMyTrip को लॉगिन कर लेना हैं, फिर आप कैब बस, ट्रैन, या फ्लाइट जो बुक करना चाहते हैं उसे चुने और अपना नाम पता डालकर बुक कर दें।

FAQ’s About Taxi Booking Services indore

1. इंदौर में टैक्सी कहां से मिलती है?

इंदौर में टैक्सी बुकिंग करने के लिए प्राइवेट टैक्सी किराये पर ली जा सकती है। अगर आप इंदौर एयरपोर्ट से टैक्सी बुक कर रहे हैं तब आप दिव्यांशी टूर एंड ट्रेवल एवं खुशी टूर एंड ट्रेवल्स जैसी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जहां आपको तुरंत टैक्सी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

2. इंदौर रेलवे स्टेशन से उज्जैन की दूरी कितनी है?

इंदौर रेलवे स्टेशन से उज्जैन की दूरी 55 किलोमीटर है जहां आप ट्रेन से भी यात्रा कर सकते हैं लेकिन इसकी टिकट आपको पहले ही बुक करनी होगी। अगर आप आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं तो आपको प्राइवेट टैक्सी बुक करनी चाहिए।

3.इंदौर में बाइक टैक्सी बुक कर सकते हैं?

अगर आप इंदौर सिटी लोकल घूमना चाहते हैं और केवल एक व्यक्ति हैं तो आपको रैपीडो बाइक बुक करनी चाहिए। यह सस्ती है और Rapido Bike बुक करना आसान है। या मात्र 8 रूपए से लेकर 7 रुपए प्रति किलोमीटर से यात्रा करवाते हैं।

4.बस द्वारा इंदौर से उज्जैन का किराया कितना है?

इसके लिए आपको इंदौर में विजयनगर या बस स्टेशन पर पहुंचना होगा जिसमें बस का किराया 75 रुपए से ₹100/व्यक्ति के बीच में होता है। विजयनगर से एआईसीटीएसएल (AiCTSL) बस चलती है जो आपको ₹100 में उज्जैन पहुचाँती है।

5.इंदौर में सबसे सस्ती टैक्सी कैसे बुक करें?

इंदौर में लगभग 25 से ज्यादा ट्रैवल कंपनियां अपनी टैक्सी सुविधा प्रदान करती है जिनका मूल्य ₹11 से ₹14 प्रति किलोमीटर तक होता है अगर आप सस्ते टैक्सी सुविधा (Cheapest Taxi Service) खोज रहे हैं तो आपको खुशी टूर एंड ट्रेवल्स अफॉर्डेबल टैक्सी उपलब्ध कराती है जिसे आप 9993195592 नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *