UP Kanya Sumangala Yojana 2024 नागरिक सेवा पोर्टल Mksy.up.gov.in July 30, 2024 by Anil Patil

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana) उत्तर प्रदेश में लागू की गई है इस योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है इस योजना के तहत कन्या को 6 चरण में ₹15000 की राशि दी जाएगी इस योजना का उद्देश्य कन्या को सुरक्षित, सुदृढ़ और सशक्त बनाना है। भारत जैसे देश में जातिवाद सामाजिक धर्म जैसी बातों को लेकर महिलाओं को बहुत ही नकारात्मक से देखा जाता है।

इसी सोच को बदलने के लिए और महिलाओं को और ज्यादा सहारा देने के लिए यूपी सरकार ने इस योजना का आरंभ किया है इस योजना में महिलाओं को सरकार द्वारा सहारा दिया जाएगा जिससे वह अपने भविष्य में अच्छी पढ़ाई लिखाई करके कुछ अच्छा मुकाम हासिल कर सकती हैं योजना के तहत महिलाओं की शादी के लिए ₹20,0000 दिए जाएंगे।

UP Kanya Sumangala Yojana

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा लागू की गई है इस योजना में महिलाओं को और ज्यादा शसक्त और शिक्षित बनाने की कोशिश की गई है भारत जैसे देश में सामाजिक, जातिवाद, धार्मिक और महिलाओं के बारे में गलत सोच रखने वाले लोगों के लिए इस योजना ने करारा जवाब दिया है इस योजना से महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद की जाएगी और इस योजना से भ्रूण हत्या जैसी सोच से भी बचा जा सकेगा।

इस योजना के लागू होने से कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर रोक लगेगी और दूसरी ओर बालिकाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे उनका भविष्य भी सुधरेगा।

Documents Required

  • गोद लिया बच्चे का प्रमाण पत्र।
  • बच्चे की latest फोटो।
  • joint फोटो ऑफ़ girl child (जुड़वा Case में)
  • Affidavit जैसा बताया गया है।
  • कन्या जन्म प्रमाण पत्र।
  • कन्या का आधार कार्ड।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • माता / पिता में से किसी का कोई एक पहचान पत्र।
  • उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र।
  • माता / पिता का चालू मोबाइल नंबर।

कन्या सुमंगला योजना में 6 किस्तों में लाभ मिलेगा

श्रेणीकन्या सुमंगला योजना (Kanya sumangala yojana)दी जाने वाली धनराशि
श्रेणी 1जिन बालिकाओं का जन्म 01/04/2019 के बाद हुआ है।2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
श्रेणी 2इस श्रेणी में वह बालिकाएं कंप्लीट होगी जिनका 1 वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हुआ है और जिनका जन्म 01/04/2018 से पहले ना हुआ हो।1000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
श्रेणी 3जिन कन्याओं ने प्रथम कक्षा में प्रवेश किया है।2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
श्रेणी 4जिन्होंने छठी कक्षा में प्रवेश किया है वह श्रेणी में शामिल होंगी।2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
श्रेणी 5जिन्होंने 9वीं कक्षा में प्रवेश किया है।5000 रूपये की धनराशि
श्रेणी 6वह कन्या कक्षा 10 12 पास करके स्नातक या डिग्री या डिप्लोमा प्रवेश करेंगे उन्हें यह लाभ मिलेगा।

पात्रता

  • लाभार्थी का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है और उनके पास उत्तर प्रदेश का निवास स्थान का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, टेलीफोन का बिल आदि प्रमाण पत्र होने चाहिए
  • लाभार्थी की सालाना आय ₹300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए (सभी प्रकार के व्यवसाय को मिलाकर)
  • एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • परिवार में अधिकतम 2 बच्चे ही होने चाहिए।
  • यदि किसी महिला को दूसरी बार जुड़वा बच्चे होते हैं जिसमें एक लड़का और एक लड़की है तो वह इस योजना में लाभ ले सकते हैं और यदि किसी महिला को दूसरी बार में जुड़वा बच्चे होते हैं और दोनों ही लड़कियां होती हैं तो उनकी तीनों लड़कियों को इस योजना का फायदा मिल सकेगा।
  • यदि किसी परिवार में एक बालिका को गोद लिया है और उसके पास पहले से ही बालिका है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Kanya sumangala yojana online form Registration

कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक में जाकर डायरेक्ट वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर जाकर आपको I Agree पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा ही नीचे दिखाया गया है इस पेज में आपको अपनी सारी जानकारी भर देती है।

Register as Citizen

अपनी सारी डिटेल सही तरीके से fill करने के बाद आपको कैप्चा ( Captcha ) भरना है उसके बाद Send SMS OTP पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी डालकर आपको सबमिट करना होगा।

Mksy.up.gov.in login

यह process करने के बाद आप रजिस्टर हो जाएंगे और आपके पास एक login id, Password भी होगा जिससे आप आगे लॉगिन हो सकते हैं और उसके बाद आगे प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

आपने जो लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाया है उससे आपको यहां पर डालकर लॉगिन हो जाना है लॉगइन होने के बाद आपको आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको बच्चे के सभी दस्तावेज और उसकी जानकारी को भरनी होगी।

Information Related to Child

इस तरीके का पेज दिखाई देगा जैसे नीचे दिखाया गया है, जहां पर बच्चे की सभी जानकारी भरनी है आपको बच्चे का नाम उसके माता पिता का नाम बच्चे का पता सभी जानकारियां पर भर देनी है, जिस अकाउंट में आप पैसा लेना चाहते हैं वहां पर आपको उस बैंक का नाम उसका अकाउंट नंबर और किस शहर में बैंक है। यह सभी जानकारियां भर देनी है आपको यहां पर बैंक की स्टेटमेंट की पीडीएफ या एक स्टेटमेंट की फोटो भी अपलोड करनी होगी उसके बाद आपको GO बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

Verify Your Aadhaar card

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड को Verify कराना होगा इसमें आपसे माता पिता और बच्चे का आधार कार्ड मांगा जाएगा आपको यहां पर आधार कार्ड की डिटेल डालनी होगी उसके बाद आपको यहां दिया गया कैप्चा भर देना है उसके बाद Verify पर आपको क्लिक करना है ऐसा करने के बाद आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा।

आधार कार्ड Verify करते समय अगर आपका आधार कार्ड मैच नहीं हो रहा है अगर कोई नाम या कोई भी स्पेलिंग गलत है तो आप इसको दोबारा ठीक कर सकते हैं ऊपर दिए गए प्रोफाइल ( Profile ) बटन पर जाकर आपको यहां पर क्लिक कर देना है और आप आपको अपना नाम की स्पेलिंग चेक करनी है और वहां से आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं इसके बाद आप अपने आधार कार्ड को दोबारा से वेरीफाई कर सकते हैं जिससे आगे कोई गलती नहीं दिखाई देगी।

Add Beneficiary details

अब आपको यहां प्रति लाभार्थी की जानकारी भरनी है लाभार्थी के तौर पर आप माता या पिता कोई भी, अपनी यहां पर जानकारी भर सकता है आपसे यहां पर आपका पता है, आधार कार्ड नंबर और आपका बैंक अकाउंट नंबर पूछा जाएगा आपको सभी चीजें एकदम सही तरीके से भरनी है।

beneficiary

सभी जानकारी भर देने के बाद आपको सम्मिट बटन पर सबमिट करना होगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपके द्वारा भरी हुई सभी जानकारी दिखाई गई होंगी, अगर उनमें से कोई भी जानकारी गलत है या कोई स्पेलिंग गलत होती है तो आप अपडेट बटन पर क्लिक करके उसे दोबारा ठीक कर सकते हो।

Fill Eligible form and upload documents

लाभार्थी की डिटेल बनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां पर दिखाया गया होगा कि आपने कितनी बेटियों के लिए रजिस्ट्रेशन किया है आप यहां पर दो बेटियों का ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तो अब आप जिस बेटी के लिए इस योजना में लाभ लेना चाहते हैं उससे अप्लाई बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा आपको यहां पर दिखाया गया है जैसे कि एक बेटी का अगर आप रजिस्ट्रेशन करके उसको ऐड कर देते हैं तो इस तरीके से दिखाई देगा।

child month select under Mukhya Mantri Kanya Sumangala Yojana
Mukhya Mantri Kanya Sumangala Yojana Child Stage

जैसा कि ऊपर दिए गए फोटो में दिखाया गया है आपके सामने 6 इस स्टेज है आप जिस भी स्टेज के लिए फॉर्म को भरना चाहते हैं आप यहां पर क्लिक करके भर सकते हैं अगर आप stage-1 कंप्लीट कर लेते हैं तो उसके बाद stage-2 अपने आप ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगा तो अब आपको यहां पर stage-1 पर क्लिक कर देना है और सभी डिटेल यहां पर भर देनी है।

जब आप फॉर्म के लिए अप्लाई करने जाएंगे तो आपके सामने eligible लिखा होगा और Click here to Apply का ऑप्शन होगा आपको वहां पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें रजिस्टर किए हुए बच्चे की इनफॉरमेशन दी हुई होगी उसके बाद आपको के सामने आगे बढ़ जाना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं आपके सामने सभी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया गया होगा आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट किस तरीके से अपलोड करने हैं सब दिया गया होगा।

Documents Required for Kanya Sumangala Yojana upload screen
Documents Required for Kanya Sumangala Yojana

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है अब आपका फॉर्म पूरा तरीके से भर चुका है अब आपको सिर्फ इंतजार करना है कि आपके अकाउंट में पैसे कब आएंगे हैं।

इसी तरीके से सभी stage के लिए आपको फॉर्म भरना है जो भी stage होगी आपको उस stage के regarding सभी डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे इस तरीके से आपको सभी stage कंप्लीट करनी है और इस तरह आप ₹15000 प्राप्त कर सकते हैं।

बेरोजगार युवाओं के लिए up के मुख्यमंत्री रोजगार देने हेतु किया एलान job apply now

Kanya Sumangala Yojana UP FAQs


कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा?

कन्या सुमंगला का कन्या सुमंगला योजना का पैसा फार्म भरने के 3 महीने के अंदर अंदर आ जाता है पहली किताब की ₹2000 आएगी दूसरी किस्त आपकी ₹1000 आएगी और तीसरी किस्त ₹2000 उसके बाद ऐसे ही आपको राशि की आती जाएगी जैसे फॉर्म भरते जायेंगे।

कन्या सुमंगला योजना online apply process pdf

यहां पर कन्या सुमंगला योजना Apply की पूरी pdf की जानकारी दी गई है आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताया गया है कि आप किस तरीके से अप्लाई कर सकते हैं= pdf.

UP Kanya Sumangala Yojana Status

कन्या सुमंगला योजना स्टेटस जानने के लिए Kanya sumangala yojana ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

Mukhyamantri Kanya sumangala yojana Apply link

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदनClick Here
Citizen NotificationClick Here
Kanya Sumangla Yoajana (MKSY) Application FormClick Here
Official websiteClick Here
mksy toll free number1800 1800 300

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *