Simpl Pay Later — Mobikwik ZIP Loan to Bank Transfer कैसे करें? May 23, 2024 by Anil Patil

दोस्तों, अगर आप Pay Later Apps का इस्तेमाल करते हैं और Simpl Pay Later या Mobikwik ZIP Loan में आपको Pay Later Credit दिया गया है तब आपने इस बैलेंस को Simpl pay later to bank account करने का जरूर सोचा होगा! पर क्या आप जानते हैं।

Pay later balance का सही उपयोग कहां किया जा सकता है? अगर नहीं! तो आज के इस आर्टिकल में हम Simpl और Mobikwik ZIP balance को कहां-कहां उपयोग किया जा सकता है और कैसे उपयोग किया जा सकता है यह सब बताने वाले हैं।

दोस्तों अगर हम थोड़ा दिमाग लगाएं, तो किसी भी Pay later balance को बैंक मैं भी ट्रान्सफर कर सकते हैं, जिसे हम अपने आने वाले आर्टिकल में बताएंगे। परंतु आज के इस आर्टिकल में हम Simpl App और Mobikwik App के बारे में जानेंगे।

Pay Later क्या है?

uses of pay later money

Pay Later एक प्रकार का क्रेडिट है जो आपको किसी भी सामान्य भुगतान के लिए दिया जाता है। यह एक लोन नहीं है यह एक Short-term Pay Later क्रेडिट है जिससे आप ऑनलाइन खरीदारी, मोबाइल रिचार्ज, एवं मान्य ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, जिसका repayment आप बाद में कर सकते हैं।

दोस्तों, सबसे पहली बात, यह आपका पैसा नहीं है और ना ही यह आपको लोन की तरह दिया जाता है, यह सिर्फ एक क्रेडिट है जिसके माध्यम से आप निर्धारित भुगतान कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे, इसीलिए इस बैलेंस को बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। इसे आप उधारी जैसा समझ सकते हैं जिसका भुगतान निर्धारित समय पर करना होता है।

Pay Later बैलेंस किस लिए दिया जाता है?

आसान भाषा में समझे तो इसका उपयोग ऑनलाइन खरीदारी, बिल भुगतान, रिचार्ज, पानी का भुगतान, किराया भरने के लिए, एवं अन्य ऑनलाइन खर्चों के लिए दिया जाता है। कई लोग इस लोन की राशि को आपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए जुगाड़ू प्रयत्न करते हैं, परंतु कई बार इस बैलेंस का बैंक खाते में ट्रांसफर मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो सकता है।

Pay Later का Credit Score पर प्रभाव

वैसे तो भारत में कई प्रकार की Pay later apps उपलब्ध हैं परंतु प्रत्येक app का प्रभाव डायरेक्ट आपके क्रेडिट स्कोर पर नहीं पड़ता क्योंकि इनमें से कई एप्लिकेशन Pay Later बैलेंस को Loan की तरह नहीं देते हैं। परंतु प्ले स्टोर पर ऐसी भी एप्लीकेशन है जिसमें आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है जैसे Flipkart Pay Later, Amazon Pay Later एवं Mobikwik ExpressLoan.

Pay Later से क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव कैसे पड़ता है?

  • यदि आप समय पर पुनर्भुगतान (repayment) नहीं करते।
  • पूर्ण भुगतान न करने पर।

इस बैलेंस का उपयोग एवं भुगतान सीमा निर्धारित की जाती है, जिसका अनुसरण करना आवश्यक है।

मध्यमवर्ग के एप्लीकेशन पर Credit score बिल्कुल प्रभावित नहीं होता। क्योंकि यह कोई लोन ना होकर सिर्फ एक क्रेडिट लिमिट होती है जिसका समय पर भुगतान किया जाना आवश्यक है।

Simpl Pay LaterMobiKwik ZIP
Credit Limit: Up to 30,000Credit Limit: Up to 60,000
Credit Type: CreditCredit Type: Loan
Credit Score Impact: Does not affectCredit Score Impact: Affects score
Easy Application ProcessVerification Required (KYC)
Merchants: 26,000+Merchants: 1,00,000+

सिंपल (Simpl) Pay Later क्या है?

simpl pay later

Simple app एक ऐसी Pay later एप्लीकेशन है जो बहुत कम डाक्यूमेंट्स में क्रेडिट लिमिट Credit limit उपलब्ध कराती है, इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ऑनलाइन भुगतान जैसे मोबाइल का रिचार्ज, ऑनलाइन खरीदारी, जोमैटो पर खाने का भुगतान आदि कर सकते हैं। Simpl Pay Later app 26000+ मर्चेंट पर भुगतान सेवा प्रदान करते हैं, जिसमें मुख्य जोमैटो, My JIO App, Bigbasket आदि है।

Simpl Pay Later की मुख्य विशेषताएं

  • बिना क्रेडिट स्कोर के क्रेडिट लिमिट
  • 0% ब्याज के पैसा
  • अभी खर्च करो बाद में पुनर्भुगतान
  • तीन किस्तों में पुनर्भुगतान करें
  • 15 दिनों में पुनर्भुगतान
  • 26000+ मर्चेंट

Simpl Pay Later व्यक्तिगत अनुभव:

दोस्तों, कुछ ही दिन पहले मैंने भी simpl pay later app से क्रेडिट लिमिट चेक किया जिसमें मुझे 1500 रुपए का क्रेडिट लिमिट दिया गया। जिसमें मैंने अपना पहला भुगतान My jio app से जियो का रिचार्ज करने के लिए किया, यह भुगतान मैंने इसलिए किया क्योंकि मैं यह देखना चाहता था कि इसमें कोई hidden charges या अन्य fees तो नहीं है। मैंने अपने जिओ नंबर का 119 का सबसे छोटा रिचार्ज 21 May को किया और 25 May को इसका पुनर्भुगतान कर दिया।

हालांकि, मैंने भी आप ही की तरह सोचा कि मैं इस क्रेडिट लिमिट को अपने बैंक खाते में ले सकता हूं या नहीं, परंतु यूट्यूब एवं गूगल पर खोज-बीन करने पर कई प्रकार के जुगाड़ रास्ते नजर आए। पर मुझे इनमें से कई तरीके बेकार एवं समय बर्बाद करने वाले लगे। सब कुछ करने के बाद, आखिर में पता चला यह वह उधार है जो ना ही मेरा है और ना ही देने वाला मेरा मित्र है भाई है, जो मुझे यह क्रेडिट लिमिट अपने खाते में ट्रांसफर करने देगा। यह सिर्फ व क्रेडिट लिमिट है जिससे मैं अपने ऑनलाइन भुगतान में उपयोग कर बाद में इसका पुनर्भुगतान (repayment) कर सकता हूँ।

दोस्तों, मैंने भी कई बार simpl pay later to bank account मैं डालने की कोशिश की परंतु मैं और सफल रहा। हालांकि इन पैसों का उपयोग करने के कई रास्ते हैं लेकिन फिर भी हमें pay later का पैसा अपने जेब में चाहिए होता है, सही कहा ना?

अगर आप खाने के शौकीन है तब Simpl pay later के क्रेडिट को Zomato में भी उपयोग किया जा सकता है। आप समिति की ऐप से सीधे ही simpl app के क्रेडिट का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकते हैं।

Simpl pay later eligibility

दोस्तों, अगर बात करें simpl pay later eligibility की तो आपको या क्रेडिट तब दिया जाता है जब आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर एवं वही मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो हालांकि इसका क्रेडिट स्कोर से कोई संबंध नहीं है परंतु भविष्य में इसमें क्रेडिट स्कोर के माध्यम से क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी।

18 साल से ऊपर और पैन कार्ड धारक Simpl Pay Later के लिए Eligible है। हालाकि, कम सिबिल स्कोर होने पर भी आप इसमें लोन ले सकते है।

परंतु मेरा व्यक्तिगत अनुभव Mobikwik ZIP के साथ इससे बहुत अलग है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं। जिसका उपयोग कर मुझे लगा यह simpl pay later से काफी बेहतर है।

Simpl Pay Later बैंक ट्रांसफर (Simpl to Bank account 2024)

जैसा कि हम पहले भी जान चुके हैं, Pay later सिर्फ एक क्रेडिट हैं जो आपको ऑनलाइन भुगतान एवं खरीदारी के लिए दिया जाता है। इसके बावजूद, कई लोग इसे बैंक ट्रांसफर करने में सफल हो जाते हैं, आइए जानते हैं वह कौन से जुगाड़ दो तरीके हैं जिसके माध्यम से आप simpl pay later money को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Simpl Pay Later को Bank account में Transfer करने के लिए Milkbasket Balance में Add Money करें और कुछ समय बाद मिल्कबास्केट के सपोर्ट सेक्शन में एक रिफंड के लिए टिकट जनरेट कर सकते हैं, पर ध्यान रहे यह प्रोसेस कुछ समय के बाद करनी है। क्योंकि Milkbasket भी Wallet के बैलेंस को Bank transfer के लिए Allow नहीं करती।

कृपया ध्यान दें, बताई गई विधि की पुष्टि हमारे द्वारा नहीं की गई है. इसलिए इसे आप अपने स्वयं के Risk पर करें। किसी भी प्रकार की वित्तीय हानि होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। परंतु आप नीचे कमेंट कर सकते हैं ताकि लोगों को मदद मिल सके।

1. तरीका: ऑनलाइन ऑर्डर कर कैंसिल करना!

Simpl app कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए मर्चेंट के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करता है, लोग ऐसे मर्चेंट पर खरीदारी कर सिंपल पे लेटर का उपयोग कर भुगतान करते हैं। भुगतान करने के बाद उस आर्डर को कैंसिल कर दिया जाता है जिसका धनवापसी (Refund) मर्चेंट द्वारा बैंक या वॉलेट में किया जाता है।

pay-later-money-bank-transfer

इस प्रकार आप simpl pay later का पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. तरीका: Rapido App द्वारा बैंक ट्रांसफर

यदि आपके सिटी में Rapido app चालू है तो आप बड़ी आसानी से Simpl pay later app का पैसा अपने बैंक खाते में ले सकते हैं। इस ऐप में करना यह है कि आपको किसी भी आसपास के रैपीडो Rider को पकड़ना है और एक Bike Ride बुक करना है बुक करने के बाद उससे सिंपल पे लेटर के माध्यम से पैसों का भुगतान कर देना है। याद रहे, Rider कोई इसके बारे में बता दे ताकि Ride को शुरू कर भुगतान होने पर वह पैसा वापस कर दे।

आसान शब्दों में कहे तो, राइट बुक करनी है और कहीं नहीं जाना है राइडर को बता कर भुगतान करने पर उसे कैंसिल करना है। Simpl pay later द्वारा भुगतान सफलतापूर्वक होने पर उसे पैसे वापस करने को कहना है। मतलब राइट तो बुक करने हैं परंतु जाना कहीं नहीं, उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे।

simpl pay later balance bank transfer

इस प्रकार आप Rapido App के माध्यम से सिंपल पे लेटर से पैसे निकाल सकते हैं।

हालांकि, कई एकाउंट्स में रिफंड की प्रक्रिया पे लेटर अकाउंट में वापस कर दी जाती है, उदाहरण के लिए यदि आप रैपीडो से कोई राइड बुक करते हैं और उसे कैंसिल करते हैं तो रिफंड का अमाउंट सिंपल पे लेटर में ही दिया जा सकता है।

Mobikwik ZIP Pay Later क्या है?

मोबिक्विक ऑनलाइन रिचार्ज एवं भुगतान के लिए भारत में प्रसिद्ध कंपनी है, 2009 में यह मोबाइल वॉलेट के रूप में डिजिटल पेमेंट करने के लिए शुरू किया गया। जो आज Buy Now Pay Later (BNPL) के लिए भी जानी जाती है। MobiKwik ZIP भी इसी का एक हिस्सा है जो 2019 में लांच किया गया। यह एक प्रकार का लोन है जिसे ZipLoan के नाम से भी जाना जाता है।

Mobikwik ZIP Pay later एक क्रेडिट ही नहीं, बल्कि एक लोन भी है जिसका आपके क्रेडिट स्कोर (Credit score) पर प्रभाव पड़ सकता है। दोस्तों, Ziploan के माध्यम से business loan भी लिया जा सकता है, इसके अलावा अनेक प्रकार के लोग इस एप्लीकेशन के माध्यम से ले सकते हैं।

MobiKwik zip pay later

मोबिक्विक ज़िप बैलेंस बैंक ट्रांसफर

Mobikwik Zip से पैसे निकालने के लिए, आपको मोबिक्विक एप्लिकेशन खोलना होगा, और “Pay Rent” पर क्लिक कर अपने बैंक खाते का विवरण दर्ज करें, भुगतान विधि में Zip Pay Later (Credit) विकल्प चुनकर भुगतान करें, इस प्रकार आप Mobikwik Zip Balance को अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

कृपया ध्यान दे:

आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी एनबीएफसी बैंक के माध्यम से डिजिटल क्रेडिट बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। इसलिए मोबिक्विक जीप बैलेंस को बैंक में ट्रांसफर करने से आपका अकाउंट भी सस्पेंड हो सकता है।

MobiKwik Zip में आपको 60,000 रुपये तक का क्रेडिट तुरंत प्रदान किया जाता है। जिसे आप 1 Lakh+ से भी ज्यादा प्लैटफ़ॉर्म पर भुगतान कर सकते हैं। जिसे आप बहुत कम दस्तावेज के साथ चालू कर MobiKwik zip balance क्रेडिट का उपयोग भुगतान के लिए कर सकते हैं।

इसमें 0% ब्याज दर पर क्रेडिट दिया जाता है, एवं समय पर पुनर्भुगतान कर अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेरा इसके साथ कोई वित्तीय लेनदेन नहीं हुआ है, परंतु मुझे इसमें ₹5000 की लिमिट मिली है, दोस्तों भविष्य में, मैं जल्द ही इसका पूर्ण व्यक्तिगत अनुभव लेकर इस आर्टिकल में आपके साथ साझा जरूर करूंगा।

जिस प्रकार पेटीएम लोन में आपको 60000 INR की क्रेडिट लिमिट मिलती है उसी प्रकार MobiKwik zip में ₹60,000 तक की लिमिट लेने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को अवश्य देखें।

MobiKwik Zip Pay Later का उपयोग

भारत में यह कई प्रसिद्ध कंपनियों में भुगतान सुविधा उपलब्ध कराता है जैसे Swiggy, Zomato, Flipkart, Myntra, Pharmeasy और आदि। इसके अलावा MobiKwik Zip Pay Later का उपयोग आप किराने का सामान, दवाइयां, भोजन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स ऑर्डर करने के लिए कर सकते हैं इसके अलावा यह 1 लाख से भी ज्यादा ब्रांड्स पर अपनी भुगतान सुविधा प्रदान करता है।

Mobikwik ziploan से आप हर महीने का बिजली, गैस, पानी, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल जैसे बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, में उम्मीद करता हूँ, Simpl Pay Later और Mobikwik ZIP Pay Later के बारे में आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, यदि आप ऐसे लोन की तलाश में है जिसमें 0% ब्याज हो एवं पुनर्भुगतान की समय सीमा अधिक हो, जिसमें किसी प्रकार का अन्य चार्ज ना हो तो आप सरकारी लोन ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

आज हमने सीखा, Simpl Pay later एवं Mobikwik ZIP bank transfer कैसे करें एवं इसका सही उपयोग क्या है। यदि किसी कारणवश आप इन लोन को बंद करवाना चाहते हैं तब आपको loan close application भरना होता है जिसके बाद वित्तीय संस्था द्वारा चालू लोन बंद कर दिया जाता है।

3 thoughts on “Simpl Pay Later — Mobikwik ZIP Loan to Bank Transfer कैसे करें?”

  1. Simpl Pay later se bank account transfer karne ke liye konsi app use kare ? mene zomoato aur other third-party apps use kiye hai lekin work nahi kar rahe.

    Mujhe Bina charge aur pareshani ke simpl ka balance bank account me transfer karna hai. Bataye kaise kare ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *