Zebion 22 inch Computer Monitor Zebronics जैसा दिखता है June 30, 2024 by Anil Patil

Zebion the tech truth: यह एक ऐसी कंपनी है जो न सिर्फ कंप्यूटर मॉनिटर बनाती है बल्कि कंप्यूटर और मोबाइल के एसेसरीज से लेकर सिक्योरिटी कैमरा भी बनाती है। हालांकि इस कंपनी के मॉनिटर के साथ मेरा पहला अनुभव अच्छा रहा है लेकिन मैं इसके सभी प्रोडक्ट्स (Zebion all products) को इस्तेमाल करना चाहूंगा।

What is Zebion?

Zebion infotech pvt ltd महाराष्ट्र की एक कंपनी है जो पुणे से अपना कारोबार चलाती है यह कंप्यूटर के पार्ट्स और सिक्योरिटी सिस्टम के लिए तेजी से बढ़ रही एक बेहतरीन कंपनी है।

Zebion का IPS Panel और Borderless monitor को देखकर सब चोक जायेंगे। लेकिन क्या यह आपके Smart TV की जगह ले पायेगा? हालांकि इसके कुछ कलर सेटिंग है जिसे आप मेनू के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं और एक अच्छे डिस्प्ले कलर्स का मजा ले सकते हैं।

इसका जवाब है नही! क्योंकि ये केवल Computer के Monitor के लिए बनाया गया स्क्रीन है टीवी के लिए नहीं। मैने कुछ महीने पहले 22 inch का Zebronics जैसा दिखने वाला मॉनिटर कंप्यूटर मार्केट में देखा, और मुझे लगा ये HDMI cable को सपोर्ट करता है इसलिए ये मेरी टीवी की जगह भी ले पायेगा, लेकीन ऐसा अभी तक हुआ नहीं।

मैंने अपने लिए टीवी नहीं खरीदा है क्योंकि मेरा पूरा टाइम ब्लॉक पर कंटेंट लिखने या वेबसाइट पर काम करने में निकल जाता है इसलिए आज तक टीवी की कमी महसूस नहीं हुई। लेकिन उसे दिन इस मॉनिटर को देखते हुए मुझे ऐसा लगा कि आज ही मेरे स्मार्ट टीवी की जगह ले सका तो जरूरत पड़ने पर में इसी में TV देख लिया करूंगा।

लेकिन इस मॉनिटर की कुछ खास बातें भी है जैसे मेरे पुराने मॉनिटर से बेहतर बनाता है।

Zebion Borderless Desktop Monitor

Zebion Monitor

Zebion Monitor, बॉर्डरलेस होने के कारण देखने में आकर्षित लगता है। 1920×1080 की Wide Screen आपको बेहतर व्यू और पूरी विंडो को क्लियर दिखने में मदद करती है। FHD Led होने के कारण इसमें कई प्रकार के फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Impressive Look

Zebion computer white color monitor

अगर बात करें इसके ओवरऑल Design की, तो यह black और White के कांबिनेशन में आता है जो पीछे से सफेद और आगे से काले रंग की स्क्रीन के साथ एक अच्छा लुक प्रदान करता है।

Is Zebion did Copy of Zebronics Monitor Design?

यह देखो लगता है ना दोनों एक जैसा? मैं भी यही सोच रहा था कि दोनों में से ओरिजिनल कौन है!

Zebion LED Monitor Review

लेकिन Zebion products को इस्तेमाल करने के बाद मुझे नहीं लगता यह एक कॉपी या किसी की डुप्लीकेट होगी, हालांकि मॉनिटर के सेंटर से देखने में इसके सभी कलर बहुत अच्छे तरह से दिखाई देते हैं लेकिन दाएं और बाएं Tilled होने से थोड़ा-थोड़ा White दिखाई पड़ता है।

सही कहूं तो मुझे अभी तक इसके बिल्ट-इन स्पीकर के बारे में मालूम नहीं है क्योंकि मैं इसे अभी तक चेक नहीं किया है, अमेजॉन पर एक कस्टमर रिव्यु को पढ़कर जब मैं उनसे संपर्क किया तब मुझे उनसे यह मालूम हुआ कि इसमें बिल्ट इन स्पीकर नहीं है। में जब भी इसे चेक करूंगा आपको इस आर्टिकल में अपडेट करके अवश्य बताऊंगा इसलिए आप नीचे दिए गए Newsletter में अपना ईमेल डालकर को सब्सक्राइब अवश्य कर लेना।

More From Zebion

यह कंपनी कंप्यूटर मॉनिटर के अलावा कंप्यूटर के कई पार्ट्स भी बनाती हैं, जैसे Wireless mouse, Keyboards, Cooling Pad, CPU आदि।

Zebion the tech truth monitor price

मार्केट में इस कंप्यूटर की कीमत 5000 रूपये से लेकर 6000 रूपये तक की है जिसमें आपको इसके 3 अलग–अलग साइज देखने को मिलते हैं 22 इंच 24 इंच, और 27 इंच।

कंप्यूटर की लोकल मार्केट में मुझे यह Rs.5500 का बताया था जिसमें negotiate करके यह मुझे Rs.5000 में मिल गया।

Zebion PC Monitor FAQs

क्या Zebion मॉनिटर में इनबिल्ट स्पीकर है?

नही, कंपनी इसका दावा करती है लेकिन टेस्ट करने पर इसमें इनबिल्ट स्पीकर नहीं पाए गए।

क्या Zebion Monitor HD Monitor है?

नहीं, यह एक आईपीएस पैनल के साथ आता है लेकिन एक सामान्य मॉनिटर की तरह है।

Zebion Monitor का डिजाइन किसकी तरह दिखता है?

Computer का यह monitor, Zebronics के कंप्यूटर मॉनिटर की तरह दिखाई पड़ता है।

Zebion Monitor का मूल्य कितना है?

22 इंच का मॉनिटर आपको 5000 से 6000 रुपए में मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *