Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2024 मध्यप्रदेश ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भूमि आवंटन July 30, 2024 by Anil Patil

यदि आप मध्यप्रदेश में निवास करते हैं और आपके पास रहने के लिए घर नहीं है तो मध्यप्रदेश में लागू मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना (Chief Minister’s Residential Land Rights Scheme) का लाभ आप ले सकते हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अक्टूबर 2021 में इस योजना की घोषणा की गई जिसका उद्देश्य गरीब परिवार को मुफ्त भूमि प्रदान कर सम्मानजनक जीवन जीने का आधार प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना मध्यप्रदेश (MP) में निवास कर रहे सभी पात्र नागरिकों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने के लिए भूखंड के साथ बैंक ऋृण एवं अन्य मुख्यमंत्री आवासीय योजना (cm awas yojana in mp) के तहत घर बनवाने के लाभ भी प्रदान करती है।

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना (Mukhyamantri awasiya bhu adhikar yojana) क्या है, नाम-सूची, एवं इस योजना से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे।

Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2024

मध्यप्रदेश में लागू या एक सरकारी योजना है इसमें प्रदेश के गरीब नागरिकों को मुफ्त में प्लॉट आवंटन कर उन्हें सम्माननीय जीवन यापन करने में सहायता करना है। इस योजना के पात्र सभी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना का उद्देश्य उन गरीब परिवारों की सहायता करने से है जो अभी तक बिना घर एवं जमीन के जीवन यापन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान द्वारा “मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना (Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana)” की घोषणा 30 अक्टूबर 2021 को की गई जिसकी शुरुआत टीकमगढ़ जिले से की गई जहां हजारों लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

योजना का लाभ

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी निम्नलिखित लाभ ले सकेंगे।

  • जीवन बिताने के लिए मुफ्त प्लॉट (भूमि) मिलेगी,
  • उस भूमि पर बैंक ऋण भी लिया जा सकेगा,
  • प्रदेश की अन्य आवासीय योजना जैसे आवास योजना के अंतर्गत मकान भी बना पाएंगे,
  • भूमि का स्वामित्व एवं सभी वेद वैध दस्तावेज दिए जाएंगे,

पात्रता

  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
  • आवेदक के पास समग्र आईडी एवं आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास पहले से 5 एकड़ से ज्यादा भूमि ना हो।
  • आवेदक के परिवार से कोई सदस्य आयकरदाता ना हो।
  • आवेदक का नाम दिनांक 01 जनवरी, 2021 तक की मतदाता सूची में दर्ज हो।
  • परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय सेवाओं में ना हो।
  • आवेदक के पास राशन कार्ड की पात्रता पर्ची होना चाहिए, (PDS Slip)।

 

दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निर्देशानुसार दस्तावेज होना आवश्यक है, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की समग्र आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

mukhyamantri-bhu-adhikar-yojana-online apply form
ग्राम की आबादी भूमि पर भूमिस्‍वामी अधिकार प्राप्‍त करने हेतु आवेदन

 

Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2024

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप https://saara.mp.gov.in/ पोर्टल में दिए गए फॉर्म (Form) को भर कर सकते हैं जिसका pdf print डाउनलोड किया जा सकता है, इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. चरण 1. Saara Portal पर जाकर “मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना” को चुने।
  2. चरण 2. मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना वाले खंड में “Apply” पर क्लिक करें।
  3. चरण 3. योजना के दिशा निर्देश वाले पृष्ठ में नीचे “आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  4. चरण 4. “प्रारूप क” फॉर्म में दिए गई सभी जानकारों को भरें।

दोस्तों प्रारूप क में दिए गए सभी प्रकार की जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें, क्योंकि इस जानकारी को सत्यापित करने के बाद “प्रारूप ख” में आपका नाम Saara portal नाम सूची में दर्शाया जाता है।

इस योजना का आवेदन PDF Form डाउनलोड करें।

दिए गए चरणों का अनुसरण करके मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद आप इस भरे हुए form को pdf में प्रिंट के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

लाभार्थी नाम-सूची (Name List)

योजना में आवेदन करने के बाद, नाम सूची Saara पोर्टल पर प्रदर्शित की जाती है। लाभार्थियों की नाम-सूची saara portal में प्रधानमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के डैशबोर्ड में जारी कर दिया जाता है जिसे Microsoft Excel शीट में एक्सपोर्ट करके भी देख सकते हैं।

इस योजना में सारा पोर्टल पर अपना नाम देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट के ‘डैशबोर्ड’ भाग में जाना होगा, उसके बाद, जिला, शहर एवं गांव का चयन कर आप ‘प्रारूप ख’ में अपना नाम को खोज सकते हैं।

इस प्रकार खोजें आवेदन की जानकारी

search details on saara portal
ग्राम की आबादी भूमि पर भूमिस्‍वामी अधिकार हेतु किये गए आवेदन की जानकारी खोजें

यदि आप इस योजना मैं आवेदन कर चुके हैं एवं अपने भरे हुए फॉर्म की जानकारी को देखना चाहते हैं तब आप BhuSwamiAdhikar के पृष्ठ पर जाकर आवेदक की समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज कर जानकारी को देख सकते हैं।

योजना की महत्वपूर्ण जानकारी

Yojana ka nameCM Bhu-Swami Adhikar Yojana
Announced byFormer Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
Announced inOct 2021
Which stateMadhya Pradesh
Form TypeOnline PDF Form
Portal NameSaara Portal (Apply without Login)

यह भी पढ़ें: Birth Certificate डाउनलोड कैसे करे? – Janam Praman Patra Download

निष्कर्ष

भारत के प्रत्येक नागरिक को एक सामान्य जीवन जीने का अधिकार है, सरकार इन्हीं अधिकारों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं कोई नागरिकों के हित के लिए शुरू करती है। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना भी ऐसी ही एक योजना है जो मध्यप्रदेश के नागरिकों को मुफ्त में प्लॉट/जमीन/पट्टा उपलब्ध कराते हैं। इस योजना से संबंधित इस आर्टिकल में सभी प्रकार की जानकारी योजना की आधिकारिक वेबसाइट एवं समाचार पत्रों द्वारा संग्रहित कर साझा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *