Sarkari Loan App से लोन कैसे लें? – Best 5 Government loan apps May 15, 2024 by Anil Patil

Sarkari loan apps in india: अगर कंगाली की स्थिति में लोन लेना चाहते हैं और सरकारी लोन ऐप (Government loan app) खोज रहे हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं भारत सरकार द्वारा जारी की गई Top 5 Best Government loan apps के बारे में, जिन्हें आप आसानी से अपने Android Mobile में इंस्टॉल कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम दस्तावेज में घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लोन ऐप (Loan Apps) क्या है?

आपने बैंक से लोन लेना तो सुना ही होगा, लोन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों विधियों के माध्यम से लिया जा सकता है। ऑनलाइन में लोन लेने के दो तरीके होते हैं, पहला वेबसाइट के माध्यम से, एवं दूसरा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से। इन दोनों तरीकों से आप पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन एवं कार लोन जैसे अन्य लोन को घर बैठे ले सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के लिए लोन ऐप्स का उपयोग किया जाता है, जिसे लोन ऐप (Loan Apps) कहते हैं।

आमतौर पर इस प्रकार की एप्लीकेशन कई वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराती हैं जिनमें लोन शामिल होते है।

भारत की 5 सरकारी लोन ऐप्स कौन-सी है?

कई मोबाइल एप्लीकेशन दावा करते हैं, कि आप 5 मिनट में Rs.10,000 से Rs.50,000 तक का लोन घर बैठे ले सकते हैं। आइए जानते हैं प्ले स्टोर पर उपलब्ध टॉप 5 लोन ऐप्स कौन सी है।

  1. मनी व्यू – (Money View Loan App)
  2. क्रेडिटजी – (Kreditzy Personal Loan App)
  3. नावी – (Navi Loans & Mutual funds)
  4. एमपॉकेट – (mPokket instant loan app)
  5. ब्रांच (Branch – Personal Cash Loan App)

इन पाँच मोबाइल लोन एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से लोन ले सकते हैं, हालांकि इसके अलावा भी भारत में कई लोन एप्लीकेशन उपलब्ध है जैसे, CASHe, KreditBee, MoneyTap आदि। आप इनमें से किसी भी लोन ऐप से Personal loan apply कर सकते हैं। परंतु कई लोग अपने मोबाइल नंबर से लोन लेना चाहते हैं और कई आधार कार्ड से लोन लेने के लिए खोजते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको लोन लेने की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में समझाने वाले हैं फिर चाहे वह आधार कार्ड से हो या आपके मोबाइल नंबर से हम इन सभी विषयों पर संक्षिप्त में विवरण देंगे।

If you need a loan urgently then you must try NBFC’s registered short terms loan apps that provides instantly loan approval with less documents like Aadhaar and pan card.

Also Read: SBI Stree Shakti Yojana : महिलाओं को 0.5% ब्याज दर पर सरकारी लोन देगी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

कृपया ध्यान दें: इस लेख में दिए गए लोन एप्लीकेशंस के सूची केवल जानकारी देने के माध्यम से लिखी गई है, कृपया किसी भी वित्तीय लेनदेन को करने से पहले उनके दिशानिर्देश एवं नियमों को जांच कर ही करें।

भारत में Sarkari Loan Apps कौन सी है?

यदि आप भी भारतीय सरकारी लोन ऐप खोज रहे हैं तो भारत में ऐसी कई लोन एप्लीकेशन उपलब्ध है जो सरकारी बैंकों द्वारा जारी की गई है। दोस्तो यह सभी govt RBI approved loan apps है इसलिए आप इसकी सरकारी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Top 5 Best government loan app in india

Loan App NameLoan Amount
PM SVANidhiUp to Rs. 10,000
Mudra Loan AppRs. 50,000 – Rs. 10 lakh
Stand Up IndiaRs. 10 lakh – Rs. 1 cr.
PSB Loans in 59 MinutesRs. 1 lakh – Rs. 5 cr.
National Small Industries Corporation (NSIC)Rs. 50,000 – Rs. 2 cr.

1. PM SVANidhi

pm svanidhi yojana

PM SVANidhi भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स को ₹10000 तक का ऋण मिलता है, हालांकि यह सिर्फ स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उपलब्ध एक Sarkari Loan App है जो स्वनिधि योजना के अंतर्गत “PM SVANidhi” नाम से शुरू की गई है। यह सरकारी लोन एप 12 महीने के लिए ₹10000 तक का लोन देती हैं।

2. Mudra Loan

Mudra Loan for business

यह एक सरकारी मुद्रा योजना है जिसमें छोटे व्यवसायों (small businesses) और उद्यमियों (entrepreneurs) को ऋण प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है इस योजना में ऋण लेने के लिए गूगल स्टोर पर ” Mudra Loan” नाम से एक मोबाइल ऐप उपलब्ध है। यह एक सरकारी मोबाइल लोन एप है, जिसमें आपको ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन प्रदान किया जाता है। Mudra loan app कि सहायता से आप आसानी से अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से लोन ले सकते हैं।

3. STAND-UP-INDIA

STAND-UP-INDIA Loan apply

स्टैंड-अप इंडिया: यह महिलाओं और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों (entrepreneurs) को लोन प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। स्टैंड-अप इंडिया योजना में “स्टैंड-अप इंडिया” नामक एक ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

4. PSB Loans in 59 Minutes

PSB Loans in 59 Minutes

यह एक सरकारी लोन एप है जो MSME (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) को उनकी व्यावसायिक जरूरतों के लिए लोन प्रदान करता है। PSB Loans in 59 Minutes मैं आप 1 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपए तक का लोन 15 साल की अवधि के लिए दिया जाता है। सरकार के इस लोन से आप 59 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

5. National Small Industries Corporation (NSIC)

National Small Industries Corporation

यह भी एक सरकारी लोन एप हैं जो MSME को आवश्यकतानुसार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये का लोन 12 महीने से 15 साल के लिए प्रदान करती हैं। जिसका मोबाइल ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। दोस्तों, आप NSIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए अधिक जानकारी ले सकते हैं।

बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास निर्मल लिखित दस्तावेज होना जरूरी है,

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • 3 या 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर

यह सामान्य दस्तावेज हैं जो किसी भी बैंक में लोन अप्लाई करते समय होना आवश्यक है इसके अलावा भी कई दस्तावेज मांगे जा सकते हैं, कृपया लोन लेने से पहले बैंक के दिशा निर्देश अनुसार नियमों का पालन करें।

दोस्तों, कई लोग मुझसे जब पूछते हैं कि बिना ब्याज के लोन देने वाली बैंक कौन सी है? तब मेरा जवाब उनसे यही होता है है कि पारंपरिक बैंकों से बिना ब्याज पर ऋण लेना बहुत मुश्किल है यह संभव नहीं परंतु बिना ब्याज के लोन आप कई संगठनों से ले सकते हैं। ऐसे संगठन जो सरकार द्वारा समर्थित होते हैं उनसे आप बिना ब्याज के लोन आसानी से ले सकते हैं यह बैंक गरीब लोगों एवं छोटे व्यवसाय को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए स्थापित किए जाते हैं।

नीचे दिए गए बैंकों से आप बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं क्योंकि यह बैंक सरकार द्वारा समर्थित होते हैं,

  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • सिटीबैंक (City Bank)
  • हाउसिंग फाइनेंस बैंक (Housing Finance Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India – SBI)

दोस्तों, आप इन बैंकों के अलावा भी स्वयंसेवी संगठनों से बिना ब्याज पर लोन ले सकते हैं जिनका उद्देश्य भी गरीब एवं छोटे व्यवसाय को आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है। आइए जानते हैं वह कौन से संगठन है जो बिना ब्याज के ऋण प्रदान करते हैं।

स्वयंसेवी संगठन

  • ग्रामीण बैंक
  • भारतीय ग्रामीण विकास बैंक
  • ग्रामीण विकास विथ निगम
  • महिला एवं बाल विकास संगठन

अंत में …

जैसा कि हम जानते हैं भारत में Pradhan Mantri Yojana (Pm Yojana) के तहत ऐसी कई योजनाओं को लागू कि गई है, जिनके माध्यम से आप वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं जैसे, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana), प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Jan Dhan Yojana), प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय राहत निधि आदि।

अगर आप इन सरकारी लोन को लेने के लिए पात्रता रखते हैं तो आप आसानी से आधिकारिक वेबसाइट या एप्स के माध्यम से लोन एप्लीकेशन को प्रक्रिया कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको इन Government loan apps के बारे में जानकारी मिली होगी इसके अलावा किसी अन्य एप्लीकेशन या इस विषय में प्रश्न के लिए आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं।

11 thoughts on “Sarkari Loan App से लोन कैसे लें? – Best 5 Government loan apps”

  1. Good information, please explain how to take personal loan with aadhaar card, pan card, I need 10000 loan urgently.

  2. koi trusted personal loan app batao jo low interest rate par loan deti ho, kredito24 is not trusted because it will impacts your credit score when you not pay their high late fee and others charges.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *