Deendayal Rasoi Yojana के तहत ₹10 में भरपेट मिलता है पौष्टिक खाना August 30, 2024 by Anil Patil

करनावत भोजनालय का नाम तो सुना ही होगा, जहां 70 से 80 रुपए में भरपेट खाना दिया जाता है, लेकिन दीनदयाल रसोई योजना (Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana) सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जहां मात्र ₹10 में आपको भरपेट पौष्टिक भोजन खिलाया जाता है। यह मध्य प्रदेश के कई छोटे-बड़े शहरों में स्थापित किए गए हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्य शहर जैसे इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन, खंडवा में रसोई केंद्र स्थापित किया जा चुके हैं मुख्य केदो की जानकारी को आज हमेशा आर्टिकल में आपको बताएंगे इसलिए अंत तक अवश्य पढ़ें।

इस योजना के सभी रसोई केदो को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें 52 जिला मुख्यालयों में इस योजना को चलाया जा रहा है।

Deendayal Rasoi Yojana क्या है?

दीनदयाल रसोई योजना एक सरकारी योजना है जिसे 2016 में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरों में निवास कर रहे गरीब एवं गांव से शहरों में काम करने के लिए आए मजदूरों के लिए सस्ता एवं पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जा सके। इस योजना का लाभ प्रदेश का प्रत्येक नागरिक उठा सकता है जिसके लिए मात्र ₹10 खाने का शुल्क रखा गया है।

दीनदयाल रसोई योजना मुख्यमंत्री रसोई केंद्र

Indore

फिल्म कलोनी झाबुआ टॉवर, झाबुआ टावर मार्ग, झोन क्रमांक, 11छोटी, छोटी ग्वालटोली, इन्दौर, मध्य प्रदेश 452001, India.

Khargone

दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना, केंद्र near New Bus Stand, आनंद नगर, खण्डवा, मध्य प्रदेश 450001.

Bhopal

7C46+G4G, Sultania Rd, Kewra Bagh, Peer Gate Area, Bhopal, Madhya Pradesh 462001.

Khandwa

R9C2+QV6, near Old Bus Stand, घासपुरा, खण्डवा, मध्य प्रदेश 450001.

 

कई जगह इसके प्राइस कम या ज्यादा हो सकते हैं इंदौर में इसका प्राइस ₹10 है तो दूसरी जगह ₹5 भी हो सकते हैं।

कैसा होता है दीनदयाल रसोई योजना का रसोई केंद्र?

यह ठीक वैसा ही होता है जैसा आप एक प्राइवेट मेंस या कर्णावत की भोजनालय में देखते हैं। एक बड़ा सा किचन होता है और खाने के लिए टेबल्स लगी होती है जहां आप ₹10 का भुगतान कर अपने लिए खाना लगा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक का समय रखा गया है।

Navbharattimes की रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 फरवरी 2021 को इसके द्वितीय चरण में 66 नए रसोई केंद्र बनाएं हैं जो आज लगभग 199 हो गए हैं।

इसलिए शुरू हुई Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana

कई लोग अपने गांव से काम के सिलसिले में शहर आते हैं जहां शहर में रहना और खाना महंगा होता है इसीलिए जीवन बसर करना मुश्किल हो जाता है इसी मुश्किल को देखते हुए सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत की जहां शहर में कम मूल्य पर पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जा सके।

अगर आप अपने शहर में इस योजना के तहत चल रहे हैं रसोई केंद्र को ढूंढ रहे हैं तो आप इस योजना का नाम गूगल मैप पर सर्च करके एड्रेस ढूंढ सकते हैं। Times of india रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को यह योजना के सभी रसोई घर बंद होते हैं।

क्या-क्या मिलता है दीनदयाल रसोई योजना की ₹10 की भोजन थाली में

Deendayal Rasoi Yojana bhojan thali

जैसा कि हम जानते हैं किसी भी मेज या भोजनालय में भोजन की थाली में दाल, चावल, सब्जी एवं आचार जैसी सभी चीज मौजूद होती है इस प्रकार दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत निम्नलिखित व्यंजन परोस जाते हैं,

  • दाल
  • चावल
  • हरी सब्जी
  • चपाती / रोटी
  • अचार

या सामान्य ताजा एवं पौष्टिक भोजन दीनदयाल योजना के तहत उपलब्ध कराया जाता है जिसका आनंद मात्र ₹10 में लिया जा सकता है।

इस योजना की पात्रता एवं फीचर्स

  • अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो ऑफिस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना के तहत प्रदेश के सभी नागरिकों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन थाली केवल ₹10 में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • प्रदेश के सभी वर्गों के लिए योजना खुली हुई है।
  • इस योजना के अंतर्गत दाल चावल सब्जी एवं रोटी वाली संपूर्ण थाली उपलब्ध कराई जाती हैं।

 

और पढ़े :- 

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana, 8 हजार से 10 तक का स्टिपेन्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *